जागरण टुडे, कासगंज।
जिला अस्पताल पर भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिला अस्पताल में दवा लेने आने वाले गरीब मरीजों से अवैध वसूली की जाती है। यहां पर तैनात चिकित्सक बाहर से दवाइयां लिखते है
महिला मरीजों से प्रसव के नाम पर पांच से दस हजार रूपये बसूले जाते है, यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिबार को जिला अस्पताल के ओपीडी गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की, उनका आरोप था कि जिला अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों का इलाज ठीक से नहीं किया जा रहा है। मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखी जा रही है।
डॉक्टर से ज़ब भीम आर्मी के कार्यकर्ता बातचीत करने आए तो उनके बीच सहमति नही बन सकी। बाद में कासगंज कोतवाली प्रभारी व जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा भीम आर्मी कार्यकर्ताओं से बातचीत की और धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। वहीं गांव नागरिया की रहने वाली महिला मुन्नीदेवी ने बताया की उनको डॉक्टर ने एक बाहर का सीरप और बाहर की दवाइयां लिख दी है।