सेटेलाइट बस स्टैंड के पास निजी वाहन चालकों और परिवहन विभाग के एक अधिकारी के बीच चल रहा विवाद बुधवार सुबह मारपीट में बदल गया। आरोप है कि परिवहन विभाग के अधिकारी ने एक दर्जन लोगों के साथ मिलकर निजी वाहन चालकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना से गुस्साए निजी वाहन चालक ने बारादरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नहीं सुनी तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय जाकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
सैटेलाइट बस स्टैंड के आसपास फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बीसलपुर और बदायूं को जाने वाले वाहन खड़े रहते हैं। प्राइवेट वहान चालकों के सवारियां ले जाने से परिवहन विभाग को नुकसान होता है। इसी को लेकर परिवहन और निजी वाहन चालकों के बीच तनातनी रहती है। कई बार विवाद भी हो चुका है।
निजी वाहन चालकों का कहना है कि परिवहन विभाग के एक अधिकारी आए दिन दबंगई दिखाते हैं, और उनके अभद्रता करते है। बुधवार सुबह करीब 6:40 बजे वह अपने एक दर्जन साथियों को लेकर आए और निजी वाहन चालकों को रोककर गाली-गलौज करने लगे। इसका विरोध किया तो लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी। रुपये छीनने का भी आरोप है। भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
पीड़ित चालक मनीष कुमार पुत्र राममूर्ति सिंह निवासी गांव जटऊआ थाना फरीदपुर और अन्य चालकों का कहना है कि यह घटना एमईएस पानी पंप के पास की है। उनका आरोप है कि परिवहन विभाग के अधिकारी अक्सर उनसे मनमानी वसूली करते हैं। इसका विरोध करने पर मारपीट की जाती है। घटना के बाद वाहन चालकों ने कैंट थाना पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी।
इसके बाद वाहन चालक एकत्र होकर एसएसपी कार्यालय गए और पूरे मामले की एसएसपी से शिकायत की। इससे यह मामला पूरे दिन गर्माया रहा। इस मामले में कैंट थाने की नकटिया चौकी इंचार्ज से बात की। उन्होंने घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया।