जागरण टूडे, कासगंज
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और मानकों की अनदेखी अब प्रशासन के निशाने पर आ गई है। जिलाधिकारी प्रणव सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और पैथोलॉजी लैबों की संयुक्त चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है। इसी क्रम में गुरुवार की शाम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग की टीम ने नदरई गेट स्थित कविता जैन नर्सिंग होम पर छापा मारा। जांच के दौरान नर्सिंग होम की ऑपरेशन थियेटर (ओटी) मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। टीम ने गंभीर खामियां देखते हुए ओटी को मौके पर ही सीज कर दिया।
करीब शाम चार बजे सदर एसडीएम संजीव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. उत्कर्ष यादव और अग्निशमन विभाग के अधिकारी नर्सिंग होम पहुंचे। डा. यादव ने बताया कि नर्सिंग होम की एट अधिवक्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर यह जांच की गई। टीम ने पाया कि ऑपरेशन थियेटर बेसमेंट में संचालित किया जा रहा था, जहाँ अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं थी। सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी और ओटी की अनुचित संरचना के चलते इसे तुरंत सीज कर दिया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है और आगे भी अभियान इसी तरह जारी रहेगा। किसी भी अस्पताल, नर्सिंग होम या पैथोलॉजी लैब को बिना निर्धारित मानकों के संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीज की कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में धर्मेंद्र यादव और विमल कुमार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि यह कदम आम जनता की सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।