जागरण टुडे, अलीगंज (एटा)
एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने बुधवार की सुबह खून-खराबे का रूप ले लिया। ग्राम कुदेशा में 30 वर्षीय युवक नरेंद्र पुत्र वीरेंद्र को विरोधी पक्ष के लोगों ने गोली मार दी। गोली लगने नरेंद्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस घटना का पता लगने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह वारदात सुबह लगभग 6 बजे की है। नरेंद्र रोज की तरह अपने खेत में किसी काम से गया था। तभी दबंग प्रवृत्ति के आरोपी ने विवाद के चलते उस पर फायर झोंक दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और घायल को गंभीर अवस्था में उठाकर अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुँचाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं आरोपी वारदात के बाद से मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसके इलाज में लगी है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
गांव में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन विवाद की शिकायत पहले भी उठाई गई थी, लेकिन समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं होने से यह घटना घटित हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जमीनी रंजिशें कितनी खतरनाक रूप ले सकती हैं और प्रशासनिक स्तर पर समय रहते सतर्कता बरतना कितना आवश्यक है।