मथुरा के बरसाना में आयोजित होने वाले राधाष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एडीजी ज़ोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राधाष्टमी पर्व 30-31 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन हेतु बरसाना को 6 जोन और 16 सेक्टरों में बांटा गया है। श्रद्धालुओं को राधारानी मंदिर में प्रवेश सुदामा चौक की सीढ़ियों से एवं निकास जयपुर मंदिर मार्ग से कराया जाएगा।
मेला क्षेत्र में 50 पार्किंग स्थल, 88 बैरियर और 24 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। पूरे क्षेत्र में 155 सीसीटीवी कैमरे, 32 मंदिर परिसर में और ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा के मद्देनज़र कंट्रोल रूम श्रीजी गेट के पास स्थापित किया गया है।
भीड़ प्रबंधन व आपातकालीन स्थिति के लिए चिकित्सा एवं फायर टीम तैनात रहेंगी। छोटी परिक्रमा बंद रहेगी, जबकि श्रद्धालु बड़ी परिक्रमा करेंगे। मंदिर गेट तक श्रद्धालुओं का प्रवेश नया बस स्टैंड से कराया जाएगा। रोडवेज विभाग द्वारा कुल 270 बसों की व्यवस्था की गई है।
एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने जलभराव न होने, यातायात व्यवस्था सुचारु रखने और प्रत्येक सुरक्षा कर्मी को ड्यूटी पॉइंट पर सक्रिय रहने के निर्देश दिए। डीआईजी शैलेश पांडेय ने रात्रि अभिषेक कार्यक्रम के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की बात कही।
मंडलायुक्त शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी यूनिफॉर्म व आईडी के साथ उपस्थित रहें और श्रद्धालुओं के प्रति सौम्य व्यवहार बनाए रखें। भंडारों में तेज आवाज के म्यूजिक पर प्रतिबंध व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के बाद अधिकारियों ने श्री लाडली जी मंदिर एवं मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने, गिरासू भवनों पर नोटिस जारी करने तथा सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।