सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर शहर के मोहल्ला जय जयराम निवासी समर्थ चांडक पुत्र रमाकांत चांडक ने बताया उसकी मां उर्मिला चांडक ग्राम तरोरा स्थित भूमि संख्या 0150/1.619 हेक्टेयर को गिरीश चंद्र निवासी कासगंज हाल निवासी हैदराबाद तेलंगाना से 11जुलाई 2022 को खरीदी थी। रमेशचंद्र पुत्र राजवीर सिंह निवासी अशोक नगर और गिरीशचंद्र माहेश्वरी पुत्र गिरवर हाल निवासी कासगंज जोकि हैदराबाद तेलंगाना में रहते हैं। इन्होंने कूटरचित साजिश और गिरीश चंद्र के पुत्र के नाम से फर्जी दस्तावेज आधारकार्ड व वसीयत तैयार करवा कर बेईमानी या धोखे से समर्थ की मां द्वारा खरीदी गई जमीन को बताकर अपना हक जता रहे थे। इस मामले में पुलिस ने रमेश चंद्र पुत्र राजवीर निवासी अशोक नगर को मंगलवार की दोपहर घर से गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायलय में पेश किया गया। जहाँ से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन को अपनी बताने वाला गिरफ्तार
लेखक: Guddu Yadav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: August 27, 2025