मीरगंज पुलिस ने तस्करी के आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। उनके पास मिली बाइक सीज कर दी गई। अब पुलिस आरोपियों का नेटवर्क तलाशने में जुटी है।
जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह के मुताबिक रविवार 25 अगस्त की रात उप निरीक्षक अनीश कुमार और हीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ शान्ति व्यवस्था और चैकिंग हेतु क्षेत्र में निकले थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना पाकर पुलिस टीम क्षेत्र के गांव जौनेर जाने वाले मार्ग पर ठिरिया ब्रहमनान को जाने वाले तिराहे पर पहुंची। जहां एक अपाचे बाइक पर दो संदिग्ध युवक बैठे दिखाई दिए। पुलिस के रूकने पर दोनों सकपकाने लगे। तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की और जामा तलाशी ली।
तलाशी के दौरान युवकों के पास 206 ग्राम अफीम मिली, जिसे आरोपियों ने कहीं तस्करी हेतु ले जाना बताया। पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम फैजान पुत्र साबिर और दूसरे ने फैज पुत्र शमशुल हसन निवासी मोहल्ला शेखूपुरा कस्बा मीरगंज जनपद बरेली बताया गया। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया। आरोपियों के पास मिली बाइक सीज कर दी।
मीरगंज कोतवाली एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से 206 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसे आरोपी फैजान और फैज निवासी मोहल्ला शेखूपुरा कस्बा मीरगंज तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकददमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया और तस्करी में प्रयुक्त किए जाने पर अपाचे बाइक को सीज कर दिया गया।