बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा ने अपने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। किशोरी की मां ने पड़ोसी महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए छात्रा को उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मिलक रोंधी गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी बेटी कक्षा आठ की छात्रा थी। आरोप है कि पड़ोसी युवक उनकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा कर 17 अगस्त को घर लेकर फरार हो गया था। पुलिस से शिकायत करने पर किशोरी लखनऊ से बरामद हुई थी। मामले में पड़ोसी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि रविवार शाम आरोपी युवक की मां उनके घर आई और कार्रवाई करने पर धमकाते हुए बोली कि आत्महत्या कर लो, जिससे आहत होकर किशोरी ने कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
सोमवार सुबह जब छात्रा कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने झांककर देखा तो अंदर का नजारा देखकर घबरा गए। कमरे के अंदर छात्रा का शव फंदे पर लटका हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और कमरे का दरवाजा खोलकर शव को नीचे उतारा। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने से मौत होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि पड़ोसी युवक हैदराबाद में नौकरी करता है। इसका किशोरी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोपी युवक हैदराबाद से 17 अगस्त की शाम को लखनऊ पहुंचा था। वहां पर किशोरी 18 अगस्त को गई थी। जो 19 की शाम को बरेली वापस आ गई थी। सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।