बरेली जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए रविवार देर रात एसएसपी अनुराग आर्य ने नौ इंस्पेक्टरों और 54 दरोगाओं का तबादला कर दिया। इससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।
एसएसपी ने इंस्पेक्टर रविन्द्र नैन को फरीदपुर से शीशगढ़, चमन कुमार को शीशगढ़ से फरीदपुर, चन्द्रवीर को पुलिस लाइन्स से कोतवाली, लव सिरोही को कोतवाली से कैंट, शैलेन्द्र कुमार को कैंट से क्योलड़िया, सुधीर कुमार को भमोरा से आंवला, प्रमोद कुमार को चौकी इंचार्ज सुभाषनगर से प्रेमनगर, वरुण कुमार को पुलिस लाइन्स से फतेहगंज पश्चिमी, राजकुमार को प्रभारी डीसीआरबी से अलीगंज भेजा है।
इन सभी की तैनाती क्राइम इंस्पेक्टर के रूप में की गई है। जबकि चौकी प्रभारियों में कुशलपाल सिंह को मॉडल टाउन से जगतपुर, जितेन्द्र कुमार को कुतुबखाना से मॉडल टाउन, राजीव कुमार शर्मा को एसएसआई प्रेमनगर से कुतुबखाना, रामपाल सिंह को दुनका से एसएसआई प्रेमनगर, मोहित कुमार भारद्वाज को बारादरी से बैरियर-टू, शिवकुमार मिश्र को बैरियर-टू से कस्बा बहेड़ी भेजा गया है। इसी क्रम में अन्य चौकी इंचार्ज और दरोगा का तबादला किया गया है।