Friday, January 30, 2026

ई-चालान भरने में देरी करना वाहन मालिकों को पड़ेगा भारी

लेखक: Sanjay Srivastav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: August 21, 2025

ई-चालान भरने में देरी करना वाहन मालिकों को पड़ेगा भारी

ई-चालान भरने में देरी करने वाले जिले के 65 हजार वाहन मालिकों के खिलाफ परिवहन विभाग आर्थिक दंड लगाने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करेगा। इन वाहन स्वामियों के चालान दो साल से लंबित हैं। परिवहन विभाग ने इन वाहन मालिकों को चिह्नित कर रहा है।

बरेली में 65 हजार वाहन मालिकाें पर अतिरिक्त अर्थदंड लगाने की तैयारी में परिवहन विभाग

परिवहन विभाग ने सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, लेकिन पुराने वाहनों के पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस के स्वामियों का मोबाइल नंबर विभाग की सूची में अपडेट नहीं है। इससे ई-चालान में सबसे ज्यादा समस्या आ रही है। दो साल के आंकड़ों पर गौर करें तो ई-चालानों की संख्या करीब 65 हजार पहुंच गई है। इन पर जुर्माना भी तीन करोड़ से अधिक है, लेकिन वाहन स्वामी अपना यह जुर्माना अदा नहीं कर रहे हैं। अफसरों के मुताबिक चेकिंग के दौरान पुलिस या परिवहन विभाग ई- चालान तो करते हैं, लेकिन जांच में पता चला कि मोबाइल नंबर गलत होने के चलते वाहन स्वामियों तक मेसेज नहीं पहुंच रहे। वाहन मालिक परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं।

पांच माह में चार चालान, सूचना एक बार भी नहीं मिलीं

पवन विहार के विशाल कुमार बताते हैं कि उनकी बाइक के पांच माह में चार चालान हो गए। सभी चालान पीलीभीत रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये हुए लेकिन उन्हें एक बार भी चालान की सूचना नहीं मिली। इसी तरह पंचशील नगर के प्रशांत कुमार ने बताया कि उनकी कार का ओवरस्पीड पर दो हजार का चालान हुआ। एक चालान सीट बेल्ट पर हुआ। दोनों चालान जून में हुए लेकिन उनको सूचना मोबाइल पर नहीं मिली। गाड़ी नंबर से ऑनलाइन चालान की स्थिति का पता चलने पर परिवहन विभाग में जाकर संपर्क किया तो नंबर अपडेट न होना बताया गया।

बरेली के आरटीओ प्रवर्तन प्रणब झा ने बताया कि वाहन स्वामियों की ओर से चालान नहीं भरने की वजह से पेंडेंसी बढ़ रही है। इसमें सबसे बड़ी समस्या मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से है। वाहन स्वामियों के मोबाइल नंबर अपडेट न होने के चलते सेवाओं या कार्रवाई से संबंधित मेसेज उन तक नहीं पहुंच रहा है। 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.