Friday, January 30, 2026

यूपी में 11 डीएम समेत 33 आईएएस का तबादला, अविनाश सिंह बने बरेली के डीएम, रविंद्र कुमार आजमगढ़ गए

लेखक: Sanjay Srivastav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: April 22, 2025

यूपी में 11 डीएम समेत 33 आईएएस का तबादला, अविनाश सिंह बने बरेली के डीएम, रविंद्र कुमार आजमगढ़ गए
बरेली, जागरण टुडे संवाददाता

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर शाम 33 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें बरेली, वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संत कबीर नगर और भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त हैं। निदेशक सूचना शिशिर की भी जिम्मेदारी बदल दी गई है।

एस वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रभार हटा

एस वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रभार हटा दिया गया है। अब उनके पास समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग और अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी और दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान तथा निदेशक अनुसूचित जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और निदेशक क्षेत्रपति साहू जी महाराज का प्रभार रहेगा। अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के साथ प्रमुख सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

प्रेरणा शर्मा निदेशक सूडा और शाश्वत त्रिपुरारी सीडीओ गोरखपुर बनाए गए

प्रेरणा शर्मा डीएम हापुड़ से निदेशक सूडा, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण से डीएम हापुड़, संजय कुमार मीणा सीडीओ गोरखपुर से उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण मेरठ, शाश्वत त्रिपुरारी संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ से मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, रविंद्र कुमार सेकेंड जिलाधिकारी बरेली से जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए हैं।

नवनीत चहल मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव बने

नवनीत चहल डीएम आजमगढ़ से विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अविनाश सिंह डीएम अंबेडकर नगर से डीएम बरेली, अनुपम शुक्ला विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, निदेशक यूपी नेडा एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश और टीवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड स्टेडियम अंबेडकर नगर बनाए गए हैं। इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त लखनऊ से विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग और निर्देशक अप नोएडा एवं प्रबंधक निदेशक उत्तर प्रदेश रिनुवेवेल एंड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से डीएम अंबेडकर नगर बनाए गए हैं।

हर्षिका सिंह मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज बनीं 

गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज से नगर आयुक्त लखनऊ, हर्षिका सिंह संयुक्त मजिस्ट्रेट चंदौली से मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज और संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज बनाई गई हैं। आर्यका अखौरी डीएम गाजीपुर से विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अविनाश कुमार डीएम झांसी से डीएम गाजीपुर, मृदुल चौधरी डीएम महोबा से डीएम झांसी, गजल भारद्वाज सचिव उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से डीएम महोबा, महेंद्र सिंह तंवर डीएम संत कबीर नगर से डीएम कुशीनगर बनाए गए हैं। पुलकित खरे बने मिशन निदेशक कौशल विकास

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज मुख्यमंत्री के सचिव बने

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डीएम एस राज लिंगम को वाराणसी का ही मंडलायुक्त बनाया गया है। इससे पहले वहां के डीएम कौशल राज शर्मा को भी प्रमोट कर वहीं का कमिश्नर बना दिया गया था। अब उन्हें विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

भानु भास्कर मेरठ जोन के एडीजी बनाए गए

प्रदेश शासन ने सोमवार देर शाम तीन आईपीएन का भी तबादला कर दिया। मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर को यूपीएसएसएफ भेजा गया है, जबकि प्रयागराज होने के एडीजी भानु भास्कर को मेरठ जोन की जिम्मेदारी दी गई है। गृह सचिव डॉ संजीव कुमार को प्रयागराज जोन का एडीजी बनाया गया है। 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.