बरेली, जागरण टुडे संवाददाता
लखीमीपुर खीरी के थाना नीमगांव की सिकंद्राबाद चौकी क्षेत्र के गांव बिलहरी में अंचल कुमार शुक्ला के सात वर्षीय पुत्र सूर्यांश शुक्ला को रविवार दोपहर करीब तीन बजे कुत्तों ने नोचकर मार डाला। सूर्यांश अपने पिता को खेत पर खाना देने के बाद वापस घर लौट रहा था। इस घटना का पता लगने पर घर में कोहराम मच गया और ग्रामीण दहशत में आ गए।
लखीमपुर खीरी में हुई वारदात, पिता को खाना देकर घर लौट रहा था बालक
लखीमपुर खीरी के बिलहरी गांव निवासी अचल शुक्ला ने बताया कि रविवार दोपहर वह गांव के निकट अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे उनका पुत्र सूर्यांश शुक्ला लेकर खेत पर पहंचा। उन्होंने खाना खाने के बाद सूर्यांश को घर भेज दिया। तभी रास्ते में गांव के पांच आवारा कुत्तों ने सूर्यांश पर हमलाकर दिया और बुरी तरह नोच डाला। बालक की चीखें सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुतों को दूर भगाया। मगर तब तक सूर्यांश की मौत हो चुकी थी।
शिकायत के बाद भी नहीं पकड़े गए अवारा कुत्ते
इस घटना का पता लगने पर अलच के परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक आवारा कुत्ते इससे पहले भी तीन बालकों को हमलाकर घायल कर चुके हैं। मगर इलाके के बाद तीनों ठीक हो गए। ग्रामीओं और प्रधान से वन विभाग से खतरनाक कुत्तों को पकड़वाने की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।