Friday, January 30, 2026

बरेली क्लब में सजी संगीत की महफिल...फूलों की वर्षा के बीच वही प्रेम की धारा

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: March 23, 2025

बरेली क्लब में सजी संगीत की महफिल...फूलों की वर्षा के बीच वही प्रेम की धारा
बरेली, जागरण टुडे संवाददाता

स्थान बरेली क्लब, मंच था गा लो मुस्कुरा लो वेलफेयर सोसाइटी का और अवसर होली मिलन समारोह। गीत-संगीत के साथ  फूलों की बारिश के संगम से प्रेम की ऐसी धारा बही की हर कोई सरावोर हो गया। सोसायटी के सदस्यों और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने एक-दूसरे पर पुष्प वर्षा की और होली खेलकर पारस्परिक सौहार्द एवं समरस्ता का सन्देश दिया। खुशी का ऐसा बना कि कोई भी खिलखिलाने से खुद को रोक नहीं सका।

संगीत से मस्तिष्क को मिलता है बढ़ावा: डॉ उमेश गौतम

मुख्य अतिथि महापौर डॉ उमेश गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि संगीत की शक्ति सिर्फ़ दिलचस्प शोध तक सीमित नहीं है। जीवन में ज़्यादा संगीत और मस्तिष्क लाभ लेने के लिए इन तरीकों को आज़माएं। अगर आप शरीर को मजबूत बनाना चाहते हैं तो जिम जाएं। दिमागी की कसरत करना चाहते हैं तो संगीत सुनें। ऐसी बहुत कम चीज़ें हैं जो संगीत की तरह मस्तिष्क को उत्तेजित करती हैं। अगर आप अपने मस्तिष्क को उम्र बढ़ने की प्रक्रिया के दौरान व्यस्त रखना चाहते हैं तो संगीत सुनना या बजाना एक बढ़िया उपाय है। यह मस्तिष्क की पूरी कसरत करता है। शोध से पता चला है कि संगीत सुनने से चिंता, रक्तचाप और दर्द कम हो सकता है। साथ ही नींद की गुणवत्ता, मनोदशा, मानसिक सतर्कता और स्मृति में सुधार होता है।

संरचनात्मक, गणितीय और वास्तुशिल्प है संगीत : अशोक सक्सेना

क्लब के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने कहा कि संगीत संरचनात्मक, गणितीय और वास्तुशिल्प है। यह एक स्वर और दूसरे स्वर के बीच संबंधों पर आधारित है। हो सकता है कि आपको इसका अहसास न हो, लेकिन आपके मस्तिष्क को इसे समझने के लिए बहुत अधिक कंप्यूटिंग करनी पड़ती है। आपको पेशेवर बनने की ज़रूरत नहीं है, बस कुछ सबक लें और इसकी आदत डालें। 

गाने से केवल आनंद नहीं मिलता, एक तरह से दिमाग की थिरेपी भी है
 
सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि गाना सबको आता है, लेकिन संकोच वश या कोई प्लेटफार्म नहीं मिलने से लोग गाना नहीं गाते हैं। गा लो मुस्करा लो संस्था ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह के प्लेटफार्म उपलब्ध कराए हैं, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग गायिकी से जुड़ें। यू ट्यूब पर कराओके ट्रेक उपलब्ध हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति थोड़ा अभ्यास करके गाना गा सकता है। सिंगिंग से केवल आनंद ही नहीं मिलता, बल्कि ये एक तरह की थिरेपी भी है। संगीत व्यक्ति का ध्यान केंद्रित करने में मदद कर है, और व्यर्थ में विचलित होने से बचाता है। 

 होली मिलन समारोह में यह रहे मौजूद

अंत में क्लब के कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ओबेराय, मिडिया प्रभारी विजय शर्मा ने सभी का धन्यवाद प्रदान किया। इस मौके पर कंचन शर्मा ,बेबी कुमारी, माला शर्मा, पारूल श्रीवास्तव, अनीता,नीरा उप्पल, प्रीति गोयल, रेनू श्रीवास्तव, संध्या अग्रवाल, सुमति सक्सेना, सुरेखा मिश्रा, उपमा दर्शन, मीणा अरोड़ा, नमिता गोविल, किरण पाठक, सीमा सक्सेना, निधि मेहरा,नीतू टंडन,रंजना ओबेरॉय,अर्चना मिश्रा,सीमा जौहरी, वर्षा शर्मा आदि मौजूद रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.