एसपी अगम जैन के मुताबिक हादसा झांसी-खजुराहो हाईवे पर हुआ। ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हैं। तीन लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है। ऑटो में सवार लोग उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद और लखनऊ के बताए जा रहे हैं, जो ट्रेन से छतरपुर पहुंचे थे और इसके बाद ऑटो बुक करके बागेश्वर धाम जा रहे थे।
ऑटो रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था, तभी हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। हादसे में ऑटो चालक की भी मौत हो गई है। मृतकों में एक बच्ची और उसका पिता भी शामिल है। दोनों लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताते हैं कि वह बच्ची का मुंडन कराने बागेश्वर धाम जा रहे थे। हालांकि अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई।
ऑटो में क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार
पुलिस के मुताबिक हादसा करीब 5:15 बजे सुबह हुआ है। सभी लोग रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रहे थे। उस समय ऑटो में क्षमता से कहीं अधिक करीब 12 लोग सवार थे। इसके अलावा ऑटो की छत पर श्रद्धालुओं को काफी सामान भी बंधा हुआ था। झांसी-खजुराहो हाईवे पर तेज रफ्तार ऑटो ट्रक से टकरा गया। टक्कर लगने के बाद ऑटो काफी दूर तक ट्रक के साथ घसीटता हुआ गया, इससे ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसा ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से हुआ। वह लापरवाही पूर्वक और तेज रफ्तार में ट्रक चला रहा था।