Friday, January 30, 2026

UP Police Exam : परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ लें ये नियम वरना हो सकती है मुश्किल

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: August 17, 2024

UP Police Exam : परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ लें ये नियम वरना हो सकती है मुश्किल
दोबारा होने वाली लिखित परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन में अपना आधार नंबर नहीं लिखा है, उन्हें परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचकर आधार कार्ड का सत्यापन कराना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो वह परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। इसके अलावा अन्य अभ्यर्थियों को भी परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके साथ ही परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले कोई भी परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जा सकेगा। 

बोर्ड ने बेवसाइट पर अपलोड की परीक्षा केंद्रों की सूची
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की जिलेवार सूची शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अभ्यर्थी सूची में अपना परीक्षा केंद्र देख सकते हैं। हालांकि प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से तीन दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र उनके पड़ोसी जिले में आवंटित किए गए हैं, जबिक पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे मंडल में बनाया गया है। परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर आयोजित होगी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 जारी किया है।

प्रवेश पत्र की तीन प्रतियां करनी होंगी डाउनलोड
अभ्यर्थियों के लिए इस बार रोडवेज बस की सुविधा मुफ्त रहेगी, इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की तीन प्रतियां डाउनलोड करनी पड़ेंगी। एक प्रति परीक्षा केंद्र के लिए और दूसरी परीक्षा तक बस से जाने के लिए परिचालक को मुफ्त बस यात्रा के लिए देनी होगी। ऐसे ही तीसरी प्रति परीक्षा के बाद वापसी की बस यात्रा के लिए परिचालक को देनी होगी। 

ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप
सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in जाएं, इसके बाद होम पेज पर सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें। फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें। लॉग इन करते ही एग्जाम सिटी स्लिप खुलकर आ जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थी पाठ्य सामग्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, कॉपी, लॉग टेबल, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर, मोबाइल, चाभी, पेन ड्राइव, इरेजर, कैमरा, घड़ी, ज्वेलरी, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रो फोन, पेजर, हेल्थ बैंड, पर्स, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, टिफिन, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा आदि नहीं ले जा सकेंगे। यदि अभ्यर्थी के पास इनमें से कोई भी सामग्री मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.