भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी मॉडल नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद ब्रिटिश गायिका जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं। दोनों को ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मनाते देखा गया है। हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया है, जिससे इस अफवाह को और बल मिल गया है।
भारतीय मूल की जैस्मीन वालिया इंग्लैंड के एसेक्स में रहती हैं। उन्होंने ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो द ओनली वे इस एसेक्स से प्रसिद्धि पाई। उनका गाना बॉम डिगी डिगी सोनू के टीटू की स्वीटी में दिखाया जा चुका है। वह बिग बॉस 13 के लिए गीत पेश कर चुकी है।
ग्रीस में एक ही जगह छुट्टियां मनाते देखे गए दोनों
डेटिंग की चर्चा तब और तेज हुई जब दोनों को ग्रीस में एक ही स्थान पर छुट्टियां मनाते देखा गया। दोनों ने एक ही स्थान के फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए। अलग-अलग पोस्ट किए गए पोस्टों में दोनों एक ही पूल के पास नजर आ रहे हैं। इससे दोनों के बीच डेटिंग की चर्चाएं को और बल मिल रहा है। फिलहाल दोनों की ओर से इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा जा रहा है।
इसी साल पत्नी नताशा से अलग हुए थे हार्दिक
हार्दिक पांड्या इसी साल जुलाई में नताशा से अलग हुए थे। चार साल रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था। इसे लेकर दोनों मीडिया के सामने एक साझा बयान भी जारी किया था। दोनों का बेटा अगस्त्य है, जो मां के साथ मुंबई में रहता है। इस समय वह अपनी मां नताशा के साथ सर्बिया में है।