मथुरा। बल्देव रोड स्थित मदन मोहन कलावती सर्राफ सरस्वती विद्या मंदिर में नवनिर्वाचित छात्र संसद का शपथग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य विवेक दुबे ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही भविष्य के कर्णधार हैं। उनमें देश में लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया के तहत नेतृत्व क्षमता विकसित हो, इसलिए विद्यालय में प्रति वर्ष छात्र संसद एवं कन्या भारती का गठन किया जाता है।
इस सत्र में निर्वाचित छात्र प्रधानमंत्री अभय चौधरी, उप प्रधानमंत्री अरुण देव सारस्वत, सेनापति दिव्यांशु, उप सेनापति तुषार एवं कन्या भारती के अंतर्गत शिवांगी प्रधानमंत्री, अनु उप प्रधानमंत्री, पायल सेनापति, वैष्णवी उप सेनापति सहित 97 सांसदों को भाजपा नेता सुमित दीक्षित ने अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई।
चुनाव प्रक्रिया छात्र संसद प्रमुख आचार्य धर्मेंद्र सिंह एवं कन्या भारती प्रमुख आचार्या अंजू सिंह के दिशानिर्देशन में संपन्न हुई। समस्त आचार्य परिवार ने चयनित छात्र सांसदों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने दी है।