बरेली के तीन खिलाड़ी यूपी के लिए जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। उनका उत्तर प्रदेश जूनियर बालक फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। मऊ में खेली गई इंटर रीजन फुटबॉल प्रतियोगिता में बरेली अपने ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद आगरा में 15 दिन के कैंप के लिए बरेली के चार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें से तीन खिलाड़ी विनय कुमार, आफताब खान और मोहम्मद यासीन का यूपी की टीम में चयन हुआ है। वहीं चौथे खिलाड़ी हर्षित साहू किसी कारण टीम में जगह नहीं बना पाए। बुधवार को यूपी की टीम छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई। छत्तीसगढ़ के नारायनपुर में यूपी अपना पहला मुकाबला 27 जुलाई को उड़ीसा से खेलेगी, 29 जुलाई को साई और 31 को मिजोरम की टीम से यूपी की ग्रुप ए के पुल मैचों में भिड़ंत होगी। यूपी के लिए बरेली जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी।
बरेली के तीन खिलाड़ियों का यूपी फुटबॉल टीम में चयन
लेखक: Jagran Today | Category: खेल | Published: July 24, 2024