Friday, January 30, 2026

फेमस होने के लिए एलएलबी के छात्र ने सीएम योगी को दे डाली बम से उड़ाने की धमकी

लेखक: Jagran Today | Category: ताजा खबर | Published: July 19, 2024

फेमस होने के लिए एलएलबी के छात्र ने सीएम योगी को दे डाली बम से उड़ाने की धमकी
फेसम होने के लिए कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र ने कानून तोड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। उसने एक्स पर पोस्ट डालकर पांच दिन के अंदर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी। जैसी ही पोस्ट वायरल हुई साइबर सेल और पुलिस ने उसे प्रयागराज के सराय इनायत से दबोच लिया। युवक की पहचान अनिरुद्ध पांडेय के रूप में हुई है। वह सराय इनायत थाना क्षेत्र के अमर्सापुर मलावा बुजुर्ग गांव का रहने वाला है। वह प्रयागराज के निजी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। 
यूट्यूब पर वीडियो देखकर आया आइडिया
पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक शुक्रवार को पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने ऐसा सिर्फ प्रसिद्धि पाने के लिए किया, इसके लिए उसने यूट्यूब पर कई वीडियो देखे। जिन्हें देखने के बाद उसने एक्स पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि धमकी का ट्वीट किए जाने के बाद पुलिस और सर्विलांस टीम हरकत में आई गई और बुधवार देर रात उसे हिरासत में ले लिया गया। उसका भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत उसका चालान किया गया है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.