टी20 विश्वकप विजेता टीम के मुख्य कोच रहे राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई की ओर से की गई ढाई करोड़ रुपये अतिरिक्त बोनस की पेशकश को ठुकरा दिया है। दरअसल राहुल द्रविड़ को अन्य कोचिंग स्टाफ के मुकाबले ढाई करोड़ रुपये अतिरिक्त बोनस दिया जा रहा था लेकिन उन्होंने इसे लेने से इन्कार करते हुए अन्य कोचिंग स्टाफ को दी जा रही ढाई करोड़ रुपये की राशि ही लेना स्वीकार किया।
बारबाडोस में भारत की खिताबी जीत के बाद बीसीसीआई राहुल द्रविड़ को खिलाड़ियों के समान ही 5 करोड़ रुपये देना चाहता था। द्रविड़ का भारत के कोच के रूप में कार्यकाल पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के बाद खत्म हो गया था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के मनाने पर राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप तक पद पर बने रहने के लिए मान गए। दरअसल बीसीसीआई का मानना था कि नए कोच के पास इस बेहद दबाव वाले काम के लिए काफी कम समय था।
राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के साथ अपने कोचिंग कार्यकाल का अंत विश्व कप विजेता के रूप में किया। चर्चा है कि वह मार्गदर्शक के रूप में आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं। अब बीसीसीआई ने मंगलवार को भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को अगले तीन साल के लिए भारतीय टीम का नया कोच नियुक्त किया। गौतम गंभीर की कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता।