Friday, January 30, 2026

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस और टैंकर की भिड़ंत में 18 लोगों की मौत

लेखक: Jagran Today | Category: राष्ट्रीय | Published: July 13, 2024

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस और टैंकर की भिड़ंत में 18 लोगों की मौत
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार स्लीपर बस दूध के टैंकर से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 
हादसा बुधवार सुबह करीब छह बजे उन्नाव जिले में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव के सामने हवाई पट्टी के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा एक्सप्रेसवे पर दूध के टैंकर को बाएं तरफ से ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ। बस में बच्चों समेत करीब 100 यात्री बैठे थे। 
बिहार से दिल्ली जा रही थी बस
बस बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही थी। महोबा जिले की ट्रैवल कंपनी की स्लीपर बस बुधवार सुबह करीब छह बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव के सामने हवाई पट्टी पर पहुंची। तभी लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे टैंकर को ओवरटेक करते समय हादसे का शिकार हो गई। 
जोरदार टक्कर में बस और टैंकर के परखच्चे उड़ गए। बस चालक की तरफ का हिस्सा पीछे तक क्षतिग्रस्त हो गया। सीटों पर बैठे और लेटे यात्रियों में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। 
बचाव कार्य में जुटा पुलिस-प्रशासन
हादसे की सूचना पर रेस्क्यू टीम और पीआरवी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीओ अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी गंभीर घायलों को बांगरमऊ सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 
मृतकों की नहीं हो सकी पहचान
अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सीओ ने बताया कि ट्रैवल कंपनी से बुक हुए टिकट के जरिये मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 
एक्सप्रेसवे पर दो घंटे लगा रहा जाम
क्षतिग्रस्त बस और टैंकर सड़क पर पलटने से आगरा की तरफ जाने वाली लेन पर ट्रैफिक रुक गया। दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हवाई पट्टी होने से यूपीडा की टीमों ने डिवाइडर के लिए रखे बोल्डरों को हटवाकर करीब दो घंटे बाद यातायात शुरू कराया। 

उन्नाव हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। सीएम ने एक्स पोस्ट किया कि जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.